Haryana Shramik Sahayata Yojana 2023: असंगठित श्रमिक सहायता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Haryana Shramik Sahayata Yojana: नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी हमारी लेटेस्ट पोस्ट में Haryana Shramik Sahayata Yojana 2023: असंगठित श्रमिक सहायता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, दोस्तों अगर आप भी Haryana Shramik Sahayata Yojana Registration करना चाहते तो आपके लिए सुनहरा मौका है ऐसे सभी श्रमिक नागरिकों को सहायता प्रदान की जाएगी। प्रतिमाह मजदुर नागरिकों को योजना के तहत 4 हजार रूपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज़, आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करने जा रहे हैं। Haryana Shramik Sahayata Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा।

Haryana Shramik Sahayata Yojana 2023

Haryana Shramik Sahayata Yojana का शुभारम्भ राज्य  सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के असंगठित क्षेत्रो के दिहाड़ी मजदूर, असंगठित मजदूर, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक ,रेस्टोरेंट में काम करने  वाले श्रमिक , सिक्योरिटी गार्ड , व  इससे सम्बंधित काम करने वाली लेबर आदि को हरियाणा सरकार द्वारा  इस योजना का लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। योजना को हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों के विकास एवं उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए किया गया है। राज्य का प्रति एक श्रमिक इस योजना का लाभ सरलता पूर्वक उठा सकता है। इस राशि से वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। अंसगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे राज्य के जो भी मजदूर वर्ग के नागरिक इस योजना हेतु ऑनलाइन रूप में आवेदन करना चाहते है तो poorpreg.haryana.gov.in आधिकारिक वेबसाइट जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी कर सकते है

poorpreg.haryana.gov.in Portal Details
योजना का नाम Haryana Shramik Sahayata Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयी राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के श्रमिक लोग
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट http://poorpreg.haryana.gov.in/

हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना का उद्देश्य क्या है 

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत, योजना के तहत योग्य श्रमिकों को आर्थिक मदद, राशि, और वित्तीय सहायता दी जाती है। हरियाणा श्रमिक सहायता योजना द्वारा, श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। यह उन्हें आवश्यक आर्थिक संकटों से बचाने और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करता है। योजना के अंतर्गत, बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण और उद्यमिता को संवर्धित किया जाता है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए संबंधित कौशलों का विकास होता है।

हरियाणा असंगठित श्रमिक के लाभ की सूची

  • कामगार साइकिल सहायता स्कीम
  • हरियाणा श्रमिक मृत्यु सहायता योजना
  • श्रमिक पारिवारिक पेंशन योजना
  • श्रमिक मजदूरी क्षतिपूर्ति सहायता योजना
  • हरियाणा श्रमिक अपंगता पेंशन योजना
  • हरियाणा पितृत्व लाभ योजना
  • मुख्यमंत्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजना
  • अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता योजना
  • हरियाणा श्रमिक मातृत्व लाभ योजना
  • बधिर श्रमिक श्रवण मशीन सहायता योजना
  • घातक बिमारी इलाज हेतु सहायता योजना हरियाणा
  • प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता योजना
  • व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना
  • हरियाणा कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना
  • हरियाणा मकान खरीद /निर्माण हेतु ऋण योजना
  • श्रमिक अपंगता पेंशन योजना हरियाणा
  • श्रमिक कन्यादान योजना
  • मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना
  • हरियाणा मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना
  • श्रमिक को चश्मे के लिए वित्तीय सहायता योजना
  • हरियाणा कोचिंग कक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना
  • औजार टूलकिट खरीदने हेतु सहायता योजना
  • हरियाणा श्रमिक के बच्चे अंधे मुक बधिर दिव्यांग वित्तीय सहायता योजना
  • महिला शिलाई मशीन सहायता
  • श्रमिक विधवा पेंशन योजना
  • हरियाणा दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना
  • हरियाणा शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना
  • श्रमिक बच्चों की शादी हेतु सहायता योजना

लाभ व विशेषताएं

हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के निम्नलिखित लाभ और विशेषताएं हैं:

  • Haryana Shramik Sahayata Yojana के तहत, असंगठित श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इसके माध्यम से उन्हें मासिक भत्ता, जिसे रोजगार गारंटी भी कहा जाता है, मिलता है। यह उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करता है।
  • हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के अंतर्गत, असंगठित श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा सहायता प्रदान की जाती है। इससे उनके बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक संकट से बचाने में मदद मिलती है।
  • poorpreg.haryana.gov.in द्वारा, असंगठित श्रमिकों को मेडिकल सहायता प्राप्त करने का अवसर मिलता है। यह उन्हें अस्पताली खर्च और उपचार से संबंधित व्यापारिक तंत्र में सहायता प्रदान करता है।
  • योजना उन श्रमिकों के लिए है जो संगठित सेक्टर में कार्यरत नहीं हैं, अर्थात् असंगठित श्रमिक हैं। इससे योजना उन लोगों को लाभ पहुंचाने में सक्षम होती है जो अपने रोजगार के संबंध में किसी आधिकारिक संगठन के सदस्य नहीं हैं।
  • असंगठित श्रमिक सहायता योजना हरियाणा के तहत, असंगठित श्रमिकों को मासिक भत्ता या रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है। हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता के अंतर्गत राज्य के असंगठित क्षेत्रो के मजदूरों को 1 हजार रूपये प्रति सप्ताह (4 हजार रूपये प्रति माह) आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • असंगठित श्रमिक सहायता योजना हरियाणा के  श्रमिकों को शिक्षा सहायता, मेडिकल सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, श्रमिक सड़क सुरक्षा और मृत्यु क्षतिपूर्ति जैसे विविध लाभ प्रदान करती है। यह उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं में सुरक्षा और सहायता प्रदान करने में मदद करती है।

Eligibility: (पात्रता)

  • आवेदन करने वाले के पास श्रमिक कार्ड होना जरुरी है |
  • इस योजना का लाभ लेने वाला श्रमिक नाबालिग नहीं होना चाहिए, साथ ही उसकी उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमींन नही होनी चाहिए |
  • आवेदन कर्ता गरीबी रेखा में होना जरुरी है |
  • इस योजना में उनको ही लाभ मिलेगा जो दहाड़ी मजदूर को ही लाभ मिलेगा |

Required Documents: (दस्तावेज़)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक में खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ?

  • Haryana Shramik Sahayata Yojana Registration करना चाहते तो  सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज open जायेगा।
  • homepage OPEN होते ही आपको “Download Physical Form” का पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके सामने हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना Application Form की PDF Download करे इसका प्रिंट आउट ले।

  • उसके बाद Haryana Shramik Sahayata फॉर्म मैं दी गई सभी जानकारी जैसे नाम ,पिता का नाम, आधार नंबर तथा निवास का पता दर्ज कर देना है।
  • आपको इस फॉर्म के साथ सभी मुख्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
Haryana Shramik Sahayata Yojana Helpline number 
  • Head Office : 0172-2701373ALC
  • Head Office : 0172-2971059
  • IT Cell :0172-2971057
  • ALC NCR : 0124-2322148
  • Haryana Labour Welfare Board : 0172-2560226
  • Toll-Free No. : 1800-180-4818 Office address:- Bays No. 29-30 (Pocket-II), Sector-04 Panchkula (Haryana) -134112 SARAL
  • Helpline: 1800-200-0023
  • Toll Free No. For BOCW Board : 1800-180-2129
  • BOCW Board : 0172-2575300

Haryana Shramik Sahayata Yojana FAQ?

 हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Poorpreg.Haryana.Gov.

Haryana Shramik Sahayata Yojana किसके द्वारा शुरू की गयी है ?

सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा

हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना के तहत  मजदूर को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?

4 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Conclusion :

यदि आपके पास Haryana Shramik Sahayata Yojana 2023, तो उन्हें नीचे टिप्पणी बॉक्स में छोड़ने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। हमारी वेबसाइट पर जाते रहें: नए अपडेट के लिए sarkariyojanacsc.com ।

आशा करता हु इस पोस्ट में दी हु जानकारी से आपकी काफी मदत हुयी होगी अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है | मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा कि आपने मुझे हमारी वेबसाइट पर सबसे अच्छा समय दिया।

Leave a Comment